जब से तू मिल गया

जब से तू मिल गया

bookmark

जब से तू मिल गया, रोशन हुआ जीवन,
दुख के अँधेरों में, पाया मैंने बंधन।
तेरे प्यार ने मुझको संभाला,
तेरी रोशनी ने रास्ता दिखाया।

जब से तू मिल, बदल गया सब,
दिल में तू है, रूह में तू रब!
हर सांस में तू, हर पल मेरा,
यीशु, तू ही सहारा मेरा!

भटक रहा था मैं, अंजानी राहों में,
तेरी आवाज़ आयी, जगाया सपनों में।
हाथों को पकड़ा, गिरने से बचाया,
मुझे अपना करके, प्यार बरसाया।

जब से तू मिल, बदल गया सब,
दिल में तू है, रूह में तू रब!
हर सांस में तू, हर पल मेरा,
यीशु, तू ही सहारा मेरा!

तेरा लहू मेरे जीवन का दान,
तूने दिया मुझे नया एक पहचान.
प्यार तेरा गहरा, रहमत तुझसे,
तेरे बिना सब सूनी रहेंगी!

जब से तू मिल गया, सब कुछ है प्यारा,
तेरे चरणों में जीवन गुजारा.
येशु, तू मेरा साथी सदा,
तुझमें हाय जीवन, तू मेरा खुदा!