छाती के रोग

छाती के रोग

bookmark

3 चम्मच दाना मेथी को 2 कप पानी में डालकर दोपहर में भिगों दें। रात को दाना मेथी को इसी पानी में उबालें, जब यह पानी 1 कप पानी रह जाए तो इसमें स्वादानुसार शहद मिलाकर सोते समय कुछ सप्ताह तक रोजाना पीते रहने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों में लाभ मिलता है, जैसे: कफ (बलगम), दमा, फेफड़े के रोग, टी.बी., शराब, पीने के दुष्प्रभाव, यकृत (जिगर) सिकुड़ना, कुपोषण, गठिया, जलोदर (पेट का पानी भरना), तिल्ली (प्लीहा), पीलिया, रक्ताल्पता (खून की कमी), कमर-दर्द और अनियमित माहवारी आदि। 3 चम्मच दाना मेथी को पीसकर 1 गिलास पानी में डालकर उबाल लें। उबलने के बाद जब पानी तीन-चौथाई शेष बचे तो इसे छानकर 2 चम्मच शहद मिलाकर सोते समय पीने से लाभ मिलता है।"