चेहरे से तुरंत टैनिंग हटाने के लिए इस तरह लगाएं नींबू और शहद, स्किन करेगी ग्लो

bookmark

Nimbu or Shahad se Tanning Kaise Hataye: नींबू और शहद, दोनों ही टैनिंग हटाने के बेहद कारगर उपाय है। आप इन दोनों को कई तरीकों से इस्तेमाल करके टैनिंग रिमूव कर सकते हैं।

Face ki Tanning Hatane ke Liye Kya Karen: टैनिंग एक आम समस्या है, जो धूप में ज्यादा समय बिताने की वजह से हो सकता है। जो लोग घर से बाहर रहते हैं, उन्हें टैनिंग से ज्यादा परेशान रहना पड़ता है। टैनिंग में त्वचा पर काले धब्बे नजर लाने लगते हैं। त्वचा पर कालापन नजर आता है। टैनिंग हटाने के लिए अक्सर लोग डी-टैन का सहारा लेते हैं। लेकिन, हर बार डी-टैन करवाना थोड़ा खर्चीला हो सकता है। ऐसे में आप चाहें तो घरेलू उपायों की मदद से भी टैनिंग रिमूव कर सकते हैं। टैनिंग रिमूव करने के लिए नींबू और शहद को बेहद असरदार नुस्खा माना जाता है। टैनिंग रिमूव करने के लिए आप कई तरीकों से नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।