चेहरे पर संतरे का जूस ऐसे करें अप्लाई -Ways to use orange juice on skin

bookmark

ऑरेंज फेस पैक-Orange face pack

  • एक संतरे को काट लें और उसे पीस कर जूस बना लें।
  • अपना चेहरा पानी से धो लें और फिर स्किन को सूखने दें।
  • अब चेहरे पर संतरे का जूस (Santare ka ras) रूई की मदद से हाथों से फैलाएं।
  • 30-35 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।