चेहरे पर कभी नहीं दिखेगा बुढ़ापा, बस दिन में 1 बार धोएं इस सफेद चीज से अपना चेहरा, रूक जाएंगी झुर्रियां

bookmark

स्किन केयर के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कोरियन महिलाओं की पहली पसंद है। यहां पढ़ें कि चावल का इस्तेमाल चेहरे पर कैसे किया जाना जाता है और इसके फायदे क्या हैं।
चावल का पानी स्किन केयर के लिए सबसे सस्ता और सबसे कारगर नुस्खा है जो इन दिनों स्किन केयर की दुनिया में खूब पॉप्युलर हो रहा है। चावल का पानी (Rice water) या राइस वॉटर कोरिया में स्किन केयर (Korean skin care secrets) के लिए महिलाओं का फेवरेट है। स्किन का टेक्स्चर ठीक रखने, स्किन के डार्क-धब्बे कम करने (Remedies to get rid of dark spots on face) और स्किन टोनर के तौर पर चावल के पानी का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। इसी तरह चेहरे पर चावल का पानी लगाने से (Chehre par chawal ka pani lagaane se kya hota hai) आपकी स्किन हमेशा यंग भी दिख सकती है। स्किन पर दिखने वाली झुर्रियों (Wrinkles) और फाइन लाइंस को रोकने के लिए राइस वॉटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि रिंकल्स रोकने के लिए चेहरे पर चावल का पानी कैसे लगाया जा सकता है। साथ ही जानें स्किन के लिए चावल के पानी (Chawal ka pani) के फायदे।