चेहरे के दाग-धब्बे कम करने के लिए क्रीम नहीं चेहरे पर लगाएं गुलाब जल, कुछ ही दिनों में चमक उठेगी स्किन

bookmark


Chehre ke ddaag dhabbe kam kaise karein -क्या आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हैं जिन्हें कम करने के लिए आप कुछ अच्छे ब्यूटी टिप्स की तलाश में हैं। तो आप गुलाब जल का इन 2 तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Remedies to clean dark spots on face: सुंदर से चेहरे पर दाग-धब्बे दिखने लगें तो किसी का भी दिल उदास हो जाता है। क्योंकि, दाग-धब्बों की वजह से कुछ लोगों का कॉन्फिडेंस इतना कम हो जाता है कि वे बाहर जाकर किसी से मिलना-जुलना भी बंद कर देते हैं। वहींस इन दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कई बार हेवी मेकअप की मदद लेनी पड़ती है पर मेकअप से हर बार इन्हें छुपा पाना आसान नहीं होता। साथ ही मेकअप से स्किन को नुकसान (Side effects of applying makeup on skin) भी पहुंचता है। चेहरे पर दिखने वाले इन दाग-धब्बों को कम करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल में कुछ चीजें मिक्स करके लगाने से चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कि गुलाब जल (Chehre ke daag dhabbe hatane ke liye  Gulab Jal kaise istemal kare)की मदद से चेहरे को स्पॉटलेस और क्लीन कैसे बना सकते हैं।