चिल्लाकर

चिल्लाकर

bookmark

ओ ..... ओ ..... ओ .....
देखो क्रूस पर , प्रेम की सजा
उन हाथों पर , नाम मेरा लिखा

मुझसे प्रेम येशु ने किया है
देकर प्राण , प्रभु फिरसे जी उठा है

तो में चिल्लाकर गाऊंगा
सबको ये सुनाऊंगा
मुझे , प्रेम ने है पाया

मेरा अतीत बीत गया
मुझको अजीज मिल गया
सबकुछ , होगया नया

महिमा मे में , निश्चित जाऊंगा
येशु के संग में , हरदम रहूंगा

मुझसे प्रेम येशु ने किया है
देकर प्राण , प्रभु फिरसे जी उठा है

तो में चिल्लाकर गाऊंगा
सबको ये सुनाऊंगा
मुझे , प्रेम ने है पाया

ओ ..... ओ ..... ओ .....