चिकित्सीय संकेत
सौंफ (Saunf) के बीजों का प्रयोग निम्नलिखित रोगों और लक्षणों किया जाता है:
पेट का दर्द और पेट में ऐंठन
शिशु के पेट में दर्द
अधिक प्यास लगना
गैस
पेट फूलना
भूख में कमी
खट्टी डकार
मतली और उल्टी
अरुचि
मस्तिष्क, नसों और इंद्रियों की कमजोरी
दृष्टिमान्द्य
दिल की कमजोरी
रक्त विकार
खांसी
सांस संबंधी रोग
गले में खराश
गले में दर्द
मुख दुर्गन्ध
मसूड़े की सूजन
पेशाब में जलन
पेशाब का कम आना या रुक जाना
कष्टार्तव – मासिक धर्म के दौरान दर्द
योनिशूल
माँ का दूध कम आना
स्तन के दूध की खराब गंध
अल्पशुक्राणुता
