ग्लोइंग स्किन का पुराना नुस्खा

bookmark

Chandan for glowing skin: चंदन स्किन के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले नेचुरल हर्ब्स में से एक है। सर्दी हो या बरसात या फिर गर्मियों का मौसम, स्किन के लिए हर मौसम में चंदन का लेप बहुत फायदेमंद साबित होता रहा है। गर्मियों में चंदन लगाने से स्किन को जहां गर्मियों और धूप से झुलसी स्किन से राहत मिलती है वहीं, स्किन पर ग्लो भी आता है। चंदन उन चीजों में से एक है जिसका इस्तेमाल लम्बे समय से किया जा रहा है। दादी-नानी के नुस्खों (Dadi-Nani Ke Nushkhe) में भी चंदन का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता रहा है।