गैस में बहुत बहुत लाभ

गैस में बहुत बहुत लाभ

bookmark

"दाना मेथी, अर्जुन की छाल, खैर और आंवला को बराबर लेकर पीस लें। इसे 1-1 चम्मच ठंडे पानी से सुबह खाली पेट फंकी की तरह लेने से पेट की गैस में आराम मिलता है। इससे पेट का भारीपन दूर होता है और भूख लगने भी लगने लगती है। 100 ग्राम मेथी के दानों को भूनकर इसमें 25 ग्राम काला नमक मिलाकर बारीक पीस लें। इसमें से आधा चम्मच चूर्ण खाना खाने के बाद सुबह-शाम पानी के साथ लेने से लाभ होता है।

मेथी का साग खाने से पेट की गैस में लाभ होता है। 1 चम्मच पिसी हुई मेथी और 1 चम्मच शहद को मिलाकर रोजाना सुबह भूखे पेट 10 दिन खाने से पेट में गैस का बनना बंद हो जाती है।  दाना मेथी और अजवायन को बराबर मात्रा में पीसकर लेकर पीस लें। यह मिश्रण एक चम्मच लेकर इसमें 5 बूंद कलौंजी के तेल को मिला लें। इसे सुबह खाली पेट और रात को सोते समय तक तक उपयोग करें जब तक लाभ न हो, रोजाना पानी से फंकी लेते रहें। खाने में अरबी और आलू का सेवन न करें। इससे पेट की गैस में बहुत लाभ होता है।""