 
            गाया फ़रिस्तो
 
                                                    गाया फ़रिस्तो ने गीत सुहाना
धरती पे हुआ येशु का आना
सब ने पाया खुसिओ का खजाना
मुक्ति पाए पापो से ज़माना
जूमे सारा जहा
गाये ये आशमा
गाती है हर जुबान
येशु की महिमा (२)
एमेनुएल खुदा हमारे साथ है
उसकी रहमत का हमपर हाथ है (२)
मोहबत ये है सबसे महान
आया है बनकर खुदा इन्सान
ज़मीन पर आया छोडके आश्मान
हुआ है पैदा येशु महान
गाया फरिस्तोने......
स्वर्ग से आया है बनकर प्यार वो
जिंदगी देने वो गुनेहगार को (२)
चढ़ाये क्या भेट उसको
कोई दौलत न मागे वो
करे अर्पण ये दिल उसको
वो है सबका पासवान
गाया फरिस्तोने......

 
                                            