गाजर के फायदे, दिल के दौरे से बचाए गाजर

गाजर के फायदे, दिल के दौरे से बचाए गाजर

bookmark

गलत खानपान और अनियमित जीवनशैली की वजह से दिल के रोग और खतरे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जो कम उम्र के लोगों में भी सामान्य हो गए हैं। गाजर को आप कच्चा या सब्जी के साथ पकाकर भी खा सकते हैं। इसके अलावा नियमित रूप से रोज गाजर के जूस का सेवन करने पर भी दिल सुरक्षित रहता है और दिल के दौरे जैसे घातक बिमारी से बच सकते हैं।