गाऊं में सुबहोशाम

गाऊं में सुबहोशाम

bookmark

गाऊं में सुबहोशाम
x2

बलहीन का सहारा,
पापियों का दोस्त है तू
येशु तू है कितना प्यार
शब्द न कैसे बताऊँ?

जय जय नाम येशु नाम ,
गाऊं में सुबहोशाम

तुझ में बना रहूँ तो,
अमृत फल लाऊं मैं
गाऊं तेरी जय सदा तो,
तुझ सा बन जाऊं मैं

जय जय नाम येशु नाम ,
गाऊं में सुबहोशाम
x2

तू ही है जो मुझको बुलाता
देता है जीवन जल
तेरी शक्ति पाऊं सदा और
योजनाए सफल हो जाए

जय जय नाम येशु नाम ,
गाऊं में सुबहोशाम
x2