गर्मियों में स्किन की चिपचिप कम करने के लिए टिप्स

bookmark

Oily and sticky skin care in summers: गर्मियों में स्किन अधिक चिपचिपी महसूस होती है। पसीने और सीबम के अधिक निर्माण होने के अलावा स्किन पोर्स के खुल जाने से स्किन अधिक चिपचिपी महसूस होती है। बार-बार चेहरा साफ करने के बावजूद चेहरे की चिपचिप कम नहीं होती। धीरे-धीरे ये सीबम स्किन पोर्स में जमा होने लगते हैं तो इससे स्किन में इंफेक्शन और पिम्पल-एक्ने जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। चिपचिप के साथ धूल-मिट्टी और मेकअप जैसी चीजें चिपककर स्किन पोर्स को बंद कर देती हैं। इससे स्किन प्रॉब्लम्स गम्भीर हो जाती हैं और इससे स्किन डल और डार्क भी दिखायी देती है।