ख्रिस्तिअन सॉन्ग

ख्रिस्तिअन सॉन्ग

bookmark

परमेश्वर पिताः
तू ही है भला
परमेश्वर पिताः
तू है नहीं मुजसे खफा
x2

तेरा प्यार , है सागर से भी गहेरा
तेरा दिल , करुणा से है भरा
तेरी नजर , मुझ पर है सदा
तेरा नाम , यहोवा मेरी है पनाह

केहता है तू , तू है मेरा
साथ मेरा तू , ना छोड़ेगा
केहता है तू , हु में तेरा
हाथ मेरा तू थामे रहेगा
x2

तेरा प्यार , है सागर से भी गहेरा
तेरा दिल , करुणा से है भरा
तेरी नजर , मुझ पर है सदा
तेरा नाम , यहोवा मेरी है पनाह

ओ ओ टल जायेंगे , ज़मी आसमा
पर तेरा वचन , रहेगा सदा
हर वादा तेरा , येशु के द्वारा
करेगा मुझ में , तू है पूरा

परमेश्वर पिताः
तू ही है भला
परमेश्वर पिताः
तू है नहीं मुजसे खफा
x2