खोया हुआ आशिष
खोया हुआ आशिष फिरसे दे हे प्रभु
नई राह दिखा हमें अपने पास बुला क्र
तेरी मर्जी में ही सब कुछ पाना हूँ मैं
तेरे ही चरणों में सुकून चाहती हूँ प्रभु
नया साल आया है
नव जीवन साथ लाया
तेरे संग चलूं मैं
हर गम को दूर भगाया
तेरे नाम से सारे दुख कट जाएँ
तेरी महिमा से हम मार्ग पाएँ
आशीर्वादों की बारिश हो प्रभु
हर आँसू में खुशी का एहसास हो प्रभु
तेरा प्रेम हमपे यूं बरसे
हर दिल तेरे नाम का गीत गाए
तू ही मेरा साथी
तू ही मेरी निधि
तेरे बिन इस जीवन की कोई कीमत नहीं
दिल में बसी है तेरी पूजा की धुन
तुझमें ही है मेरे सुकून का चमन
तेरे नाम की माला हरदम जपूं
सिर्फ तुझसे ही मैं सब कुछ मांगूँ
तेरे बिन जिंदगी अधूरी है मेरी
कृपा कर प्रभु अब खुशियों का मौसम आये
आशीर्वादों की बारिश हो प्रभु
हर आँसू में खुशी का एहसास हो प्रभु
तेरा प्रेम हमपे यूं बरसे
हर दिल तेरे नाम का गीत गाए
