क्या मै तुझको

क्या मै तुझको

bookmark

क्या मै तुझको वापस दूँ प्रभु
तेरी भलाई कैसे बयान करूँ
यीशु तूने मुझे याद किया
तूने मुझे जो आदर दिया

मेरा उद्धार करनेवाला
मुझे ऊंचा उठानेवाला
तेरी नम्रता मुझे आगे बढ़ाया

सारे जगत का राजा है तू
इस्राएल का पाक यहोवा
मुझे छुड़ानेवाला भी तू
तेरे काम कितने अध्भुत है

मुझे आदर देनेवाला
मुझे चलानेवाला
तेरी श्रेष्ठता, मुझे आगे बढ़ाया

योग्य यीशु है, योग्य यीशु है
तू भला है
तू भला है