कैंसर के खतरे को कम करना
अमरूद में कैंसर रोधी और ट्यूमर रोधी तत्व मसलन लाइकोपीन, विटामिन सी, पोलिफेनोल्स मौजूद हैं। अतः यह सर्वविदित है कि अमरूद के सेवन से कैंसर और ट्यूमर के खतरे को कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं एक शोध अध्ययन में इस बात की पुष्टि हुई है कि अमरूद के नियमित सेवन से प्रोस्टेट कैंसर के साइज को भी कम किया जा सकता है। अमरूद ब्रेस्ट, मुंह, त्वचा, पेट, लंग आदि कैंसरों में भी लाभकारी सिद्ध हुआ है।
