केवल 1 चम्मच कच्चे चावल से चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे दूर, ये है इस्तेमाल का तरीका

bookmark

Chehere par chawal ka pani lagaane ke fayde: हेल्दी स्किन के लिए आपको बहुत महंगे प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल की जरूरत नहीं। बस थोड़े-से चावल और पानी की मदद से ही आपकी स्किन पर हेल्दी ग्लो आ सकता है।
How to use rice water for face wash: स्किन केयर के अच्छे रूटीन की बात होती है तो कोरियन महिलाओं के ब्यूटी सीक्रेट्स (Korean beauty secrets) के बारे में जरूर बात होती है। शीशे जैसी चमकती स्किन की धनी कोरियन महिलाएं अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए कई तरह के जतन भी करती हैं। ऐसा ही एक स्किन केयर सीक्रेट है राइस वॉटर या चावल का पानी। त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कोरिया की महिलाएं कई तरह से राइस वॉटर का इस्तेमाल करती हैं। जैसे चावल के पानी से चेहरा साफ करने से भी स्किन पर चमक आती है। हालांकि, अगर आपने यह तरीका पहले नहीं आजमाया है या आप इसे पहली बार ट्राई कर रही हैं तो आपको चेहरे पर चावल के पानी का इस्तेमाल सही तरीके से करने और इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें हम बता देते हैं। आइए जानते हैं कच्चे चावल के पानी से चेहरा धोने का सही तरीका।