कुछ भी नहीं है
कुछ भी नहीं है, प्यार के बिना,
मेरा मसीह है, प्यार का ख़ुदा।
ये ज़मीन, ये आसमान,
ये बंदगी, ये ज़िंदगी - कुछ भी नहीं।
कुछ भी नहीं है, प्यार के बिना।
प्यार, मोहब्बत, इश्क़, वफ़ा,
नाम हैं तेरे सभी, ख़ुदा।
ज़िंदगी में हमें बस प्यार करें,
तेरे मिलने का इंतज़ार करें।
हम तेरे बिन कुछ भी नहीं,
कुछ भी नहीं हम तेरे बिना।
कुछ भी नहीं है….
प्यार कभी जलता नहीं,
अपनी बड़ाई करता नहीं।
प्यार है धैर्य, प्यार है माफ़ी,
डरता नहीं, बुरा मानता नहीं।
सब बातें ये सह लेता है,
सच्ची बात भी कह देता है।
खुश होता है अच्छाई से,
दूर रहे बुराई से।
प्यार कभी जलता नहीं,
अपनी बड़ाई करता नहीं।
प्यार है धैर्य, प्यार है माफ़ी,
डरता नहीं, बुरा मानता नहीं।
ज्ञान अधूरा, प्यार के बिना,
कुछ भी नहीं है….
