कितना दयालु

कितना दयालु

bookmark

कितना दयालु हे कितना महान
सुनता है मेरी प्रार्थना को

दुःखो को तेरे वह जानता है
कौन है कैसा प्रभु जानता है

प्यार किया है जगत से इतना
तेरा नाम वह जानता है

शांति का जीवन तू पा सकेगा
यीशु के साथ तू जी सकेगा

वादा वह करता है आज तुझसे
कलवरी की आवाज सुनले

कोई नहीं है अपना यहां पर
बस एक यीशु है सबका यहां पर

छोड़ दे रखना दुनिया की आशा
यीशु मसी पर रखना भरोसा