कान में दर्द

कान में दर्द

bookmark

लहसुन का एक उपयोग ये भी है की इसे कान मे दर्द होना (earache) या ear pain के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है| इसमे inflammation कम करने वाले और संक्रमण ख़तम करने गुण होते हैं जो की आपकी कान में दर्द, सूजन और इन्फेक्शन को दूर कर आपको रहत की साँस देते हैं| जैतून के तेल में गार्लिक का रस मिलकर कान में 2-3 ड्रॉप्स दिन में 2-3 बार डालने से फायदा होता है|