कर रेहम

कर रेहम

bookmark

कर रेहम , कर रेहम
है खुदा कर रेहम
(x4)

तू प्रेमी , है न
और दयालु भी है
तू सुन्न रहा , है न
और देख भी , रहा है

कर रेहम , कर रेहम
है खुदा कर रेहम
(x2)

विलम्ब से क्रोद्ध करता है
दया तेरी सदा की है
(x2)

तेरे बच्चों पर कर रेहम
तेरे लोगो पर कर रेहम
मेरे देश पर कर रेहम
इस जहाँ पर कर रेहम

कर रेहम कर रेहम
है खुदा कर रेहम
(x2)

संकट में सहायक तू है
आँखे हमारी तुझ पर लगी है
(x2)

तेरे बच्चों पर कर रेहम
तेरे लोगो पर कर रेहम
मेरे देश पर कर रेहम
इस जहाँ पर कर रेहम

कर रेहम कर रेहम
है खुदा कर रेहम
(x12)