 
            करता समर्पण
 
                                                    करता समर्पण जीवन मेरा,
स्वीकार कर लो मेरे प्रभु (x2)
पिता पुत्र और पवित्र आत्मा,
करता हूं तेरी मैं वंदना (x2)
हाल्लेलुय्याह हाल्लेलुय्याह (x2)
तेरा नाम ऊंचा उठे,
तेरा नाम पूरा होए (x2)
हाल्लेलुय्याह हाल्लेलुय्याह (x2)
पिता पुत्र और पवित्र आत्मा,
करता हूं तेरी मैं वंदना (x2)
आत्मा से समर्थ से,
भर दे प्रभु अपने वरदानों से (x2)
हाल्लेलुय्याह हाल्लेलुय्याह (x2)
पिता पुत्र और पवित्र आत्मा,
करता हूं तेरी मैं वंदना (x2)
कैसे करूं तेरी इच्छा पूरी,
मेरे प्रभु मुझको सिखा (x2)
हाल्लेलुय्याह हाल्लेलुय्याह (x2)
पिता पुत्र और पवित्र आत्मा,
करता हूं तेरी मैं वंदना (x2)

 
                                            