कमज़ोर दिल की

कमज़ोर दिल की

bookmark

कमज़ोर दिल की, ताकत है यीशु
बेआसरों की हिम्मत है यीशु
तो गा लो यीशु नाम
बन जायेंगे काम

दुनिया किसी के काम न आई
इस दुनिया में सब हरजाई
वो पकड़े जो हाथ
छोड़ेगा ना साथ
तो गा लो…

चारों तरफ है आफ़त मुसीबत
कितनी बुरी है दुनिया की हालत
जो हो गये बेजान
डालेगा वो जान
तो गा लो यीशु नाम…