ऐसे बनाएं नेचुरल फेस स्क्रब

bookmark

एक पका हुआ केला लेकर उसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट में ओट्स को पीसकर उसका आटा मिला दें।
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा दें।
फिर, अपने चेहरे की मसाज करें। 10-12 मिनट तक गोलाई में मसाज करते हुए स्किन से रगड़-रगड़कर पेस्ट को साफ करें।
जब सारा पेस्ट साफ हो जाए तो चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।