ए मेरे मन
ए मेरे मन क्यों है उदास ?
येशु पर रख , उम्मीद और आस
वो है , शरण स्थान
गाऊं , सदा धन्यवाद्
मेरा प्रेमी, मेरा साथी ,
शक्तिशाली मेरा प्रभु - x2
ए मेरे दिल , क्यों है निराश ?
येशु पर तू कर भरोसा
वो ही.. आएगा
तुझे वो , ले जाएगा
मेरा प्रेमी, मेरा साथी ,
शक्तिशाली मेरा प्रभु - x2
