एलोवेरा व नीम का उपयोग

bookmark

एलोवेरा जेल और नीम के पत्तों का पेस्ट स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं और जलन कम करते हैं। इनका नियमित रूप से उपयोग करने से त्वचा में आराम मिलता है और रेडनेस भी कम होती है। नीम और एलोवेरा में मौजूद खास तरह के नेचुरल तत्व स्किन पर रंगों के प्रभाव को कम करने में मदद करेंगे।