एलोवेरा जेल करें अप्लाई

धूप और उमस से झुलसी स्किन को आराम देने के लिए एलोवेरा जेल अप्लाई करने से फायदा होता है। आप स्किन पर होने वाली घमौरियों, स्किन रैशेज और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स से आराम के लिए आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देता और एलोवेरा की कूलिंग प्रॉपर्टीज सनबर्न से होने वाले स्किन डैमेज से आराम दिलाती हैं।