एक पुत्र हमें दिया

एक पुत्र हमें दिया

bookmark

एक पुत्र हमें दिया
प्रभुता उसके कांधो पर
अनंत काल का वह है पिता
शांति का राजकुमार

तो गाएं प्यार के गीत मिलके
सबको बताएं हम ये ख़ुशी से
आओ गाएँ हम, ये बताएं हम
एक पुत्र हमें दिया

ईश्वर का पुत्र इम्मानुएल
अदभुत सलाहकर
ईश्वर का मेमना जग की ज्योति
राजाओं का राजा

सृष्टि का कर्ता, पालनहारा
भोर का तारा
सनातन परमेश्वर युगों का पिता
जग का तारणहारा