ऊँची उड़ान
परमेश्वर तुझे आनंद से घेरे रखे
पृथ्वी के ऊँचे स्थान तेरा स्वागत करे
(x2)
स्वर्गीय संपत्तिओं को वो देता है
आसमानी द्वारों को वो खोल देता है
(x2)
ऊँची उड़ान भरोगे , ऊंचाई पर रहोगे
इंताजर के दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे
(x2)
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
तुझे जकड़े सारे बंधन , आज खुल जायेंगे
सफलता को रोकने वाली , टूटेगी जंजीरें
(x2)
तेरे दर्शन सारे , सच हो जायेंगे
लाभदायक दरवाजे तेरे लिए खुल जायेंगे
(x2)
ऊँची उड़ान भरोगे , ऊंचाई पर रहोगे
इंताजर के दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे
(x2)
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
सूर्य धार्मिकता का तुझ पर उदय होगा
पंखो तले येशु चंगाई देगा
(x2)
दुश्मन पैरों के निचे राख बन जायेंगे
दुष्ट जितने सारे हैं बिजली सा गिर जायेंगे
(x2)
ऊँची उड़ान भरोगे , ऊंचाई पर रहोगे
इंताजर के दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे
(x2) जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे
