 
            उसकी स्तुति करो
 
                                                    आदि में वचन था
वह प्रभु के साथ था
देहधारी वचन हुआ
मानव का रूप लिया
(x2)
हे सारे लोग , उसकी स्तुति करो
यीशु जन्मा है , उसकी स्तुति करो
(x2)
सबका वह जीवन है
मुक्ति का वह दाता है
आया है धरती पर
हमें देने को उद्धार
(x2)
हे सारे लोग , उसकी स्तुति करो
यीशु जन्मा है , उसकी स्तुति करो
(x2)
मुक्ति दाता प्रभु यीशु , जन्मा है वह आज
शांति दाता प्रभु यीशु , जन्मा है वह आज
हे सारे लोग , उसकी स्तुति करो
यीशु जन्मा है , उसकी स्तुति करो

 
                                            