ईश्वर पिता ने सारे जगत से
ईश्वर पिता ने सारे जगत से,
ऐसी मोह्बत किया
पापों से हमको मुक्ति दिलाने,
यीशु मसीह को दिया..2
1. सारे जगत में, एक अजब सा
छाया था अँधियारा
राहें नहीं थी मंज़िल नहीं थी,
इंसान था बेसहारा...2
2. सत्य वही है रास्ता वही है,
सब की शरण है वही
आवो थके और बेचैन लोगों,
आराम देगा वही...2
3. लाएगा जो भी ईमान उस पर,
बर्बाद होगा नहीं
जीवन मिलेगा उसको सदा का,
दिल में रहेगा मसीह...2
