इन कारणों से होंठ पड़ जाते हैं काले- Causes of Dark lips.

bookmark

इन कारणों से होंठ पड़ जाते हैं काले- Causes of Dark lips.

  • धूप में अधिक देर तक रहने से होठों पर मेलेनिन का उत्पादन बढ़ सकता है जिससे लिप्स का रंग डार्क हो जाता है।
  • शरीर में हार्मोन्स के स्तर में बदलाव के कारण भी लिप्स काले हो जाते हैं।
  • शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन के कारण भी ड्राई लिप्स और डार्क लिप्स की समस्या हो सकती है।
  • एंटीबायोटिक दवाओं के साइड-इफेक्ट्स
  • शरीर में आयरन की कमी से भी होठो का रंग काला हो सकता है।