आसमानी खुशियों से भर दो मुझे

आसमानी खुशियों से भर दो मुझे

bookmark

आसमानी खुशियों से भर दो मुझे,
स्वर्गीय जगहों पे ले चलो मुझे,
जहां आप रहते हो, रहना है मुझे,
खुदावंद, प्यारे खुदावंद।

सोने की सड़क होगी पैरों के तले,
मासा ही मासा है, जहां भी चलें,
जहां आप चलते हो, चलना है मुझे,
खुदावंद...

सूरज और चिराग बिना रोशनी जहां,
पेड़ों के पत्तों से मिलती शिफा,
जिंदगी के दरिया से पीना है मुझे,
खुदावंद, प्यारे खुदावंद...