आराधना दिल से
तेरा प्यार याद करूँ
उपकार याद करूँ
भलाई याद करूँ
तुझे धन्य कहता रहूं
आराधना .... आराधना
दिल से करता रहूं
(x2)
मुझको तूने धुल से उठाया
अपने हाथों से मुझको सजाया
ना जाऊं मैं कभी तुझे छोड़ ऐ खुदा
बाहों में ले ले तूं गले से मुझे लगा
आत्मा से तेरी भरदे प्रभु
पंखो में तेरे छुपा
बस रहूं तेरे साये में प्रभु
करता हूँ अब ये दुआ
आराधना .... आराधना
दिल से करता रहूं
(x2)
हरएक मुसीबतों में
हरएक कठिनाइओं में
रेहता साथ सदा येशु
कमजोरी में बल तू
बीमारियों में चंगाई
ऊँचा रहे तेरा नाम येशु
ऊंचा... तेरा नाम ...
ऊंचा... तेरा नाम ...
आराधना .... आराधना
दिल से करता रहूं
(x2)
