 
            आनेवाला है येशू
 
                                                    आनेवाला है येशू आनेवाला है --(2)
मुझको बचाने वाला
तुझको बचाने वाला --(2)
सबको बचाने वाला
अब आनेवाला है
1.वो है मेरा मुक्तिदाता
वो है मेरा शांतिदाता
जीवन को अपने जो दिया
पापों से हमको बचाया --(2)
वो ही मेरा उध्दार है
वो ही मेरा आधार --(2)
सबको बचाने वाला
अब आनेवाला है
आनेवाला......
2.राजाओं का है वो राजा
हम लोगों का है मसिहा
फिर से वो आता है देखो
ले जायेगा अपने पास --(2)
वो ही मेरा यार है
वो ही मेरा पालनहार --(2)
सबको ले जानेवाला
अब आनेवाला
आनेवाला है येशू आनेवाला है --(4)
अगर आप कोई गलती देखें तो कृपया व्हाट्सएप पर मैसेज कीजिए।

 
                                            