आंव (एक तरह का सफेद चिकना पदार्थ जो मल के द्वारा बाहर निकलता है)

आंव (एक तरह का सफेद चिकना पदार्थ जो मल के द्वारा बाहर निकलता है)

bookmark

लगभग 15 ग्राम अनार के सूखे छिलके और दो लौंग, दोनों को पीसकर 1 गिलास पानी में दस मिनट तक उबालें, फिर छान कर आधा-आधा कप प्रतिदिन तीन बार पीयें। दस्त और पेचिश में लाभ होगा। जिन व्यक्तियों के पेट में आंव की शिकायत बनी रहती है, उन्हें इसका नियमित सेवन विशेष रूप से लाभकारी होता है।