अस्थमा (दमा) मे उपयोगी
दूध में 3 लहसुन की पालियां उबाल करके पीने से अस्थमा के रोगियों को काफी आराम मिलता है| इसका कारण है लहसुन में पाए जाने वाले expectorant, inflammation घटने वाले और बलग़म कम करने वाले गुण| लहसुन वेक दूध का सेवन अस्थमा पेशेंट्स के लिए एक बहुत ही असरदार घरेलू उपचार माना जाता है| इसी पार्कर गार्लिक पेस्ट को माल्ट विनिगर के साथ ग्रहण करने पर अस्थमा अटैक्स होना कम हो जाता है|
