रूहे खुदा
                                                    गर्भ में रचने से पहले ही तूने ,
मुझपर चित है लगया ।
उत्पन्न होने के पहले ही तूने
अभिषेक मेरा किया
(x2)
प्रतिज्ञा दे दिया ,
सहायक दे दिया
(x2)
रूहे खुदा .... , मेरा येशुआ ....
करता रहूं... , तेरी आराधना ..
(x2)
तेरा नाम है पवित्रा यहोवा एलोहीम ,
प्रेम करनेवाला प्रभु
कभी गिरने ना देगा हाथ पकड़ कर
मुझको चलायेगा
(x2)
हाथ ना छोड़ेगा ,
शीने से लगया
(x2)
रूहे खुदा .... , मेरा येशुआ ....
करता रहूं... , तेरी आराधना ..
(x2)
पबित्र आत्मा येशु सदा ,
मेरे अंदर बसने वाले प्रभु
तेरी सामर्थ से भरकर मुझको चलादे
अभिषेक को मेरा बढ़ा दे
(x2)
पवित्र आत्मा मुझको शिखा दे ,
मुझे येशु जैसा बना दे
बुराई को हटा दे ,
प्रेम येशु जैसा करना सीखा दे
रूहे खुदा .... , मेरा येशुआ ....
करता रहूं... , तेरी आराधना ..
(x2)

                                            