कीमती वायदा

कीमती वायदा

bookmark

कीमती वायदा बाप ने दिया

जिस से खुश है मेरी जान

उसने उलफत से फ़रमाया

मैं हूं तेरा निगहेबान

को. निगहेबान हूं निगहेबान हूं
में हूं तेरा, निगहेबान
जब तक सफ़्फर तू करेगा,
मैं हूं तेरा, निगहेबान
इम्तिहान में जब में होता,

जब में होता हिरसान

बाप का कौल तब याद आ जाता

मैं हूं तेरा निगहेबान

मौत की वादी जब आवेगी

मैं ना होऊंगा परेशान

क्यूंकि बाप ने मुझ से काहा

मैं हूं तेरा निगहेबान

दहशत के जब बादल आ जाए

मुझ को करता है हैरान

तब में बाप की बात याद करता

में हूं तेरा निगहेबान