 
            उसकी
 
                                                    उसकी महिमा करो,
बन्धन टूट जाएंगे,
मेरा येशु मौज़ूद है यहाँ.......
(2)
जितने बीमार है चंगे हो जाएंगे,
मेरा येशु मौज़ूद है यहाँ.......
उसकी महिमा करो,........
ना तू कमज़ोर हो , तेरी ताकत है वो ,
वो तेरा हौंसला , तेरी हिम्मत है वो,
(2)
जितने कमज़ोर है, नया बल पाएंगे,
मेरा येशु मौज़ूद है यहाँ.......
(2)
उसकी महिमा करो,........
वो मौज़ूद है यहाँ.......
वो मौज़ूद है यहाँ.......
ना हालातो से डर, थोड़ा विश्वास कर,
वो वफादार है, थोड़ा रख तू सबर,
(2)
तेरे जितने रुके काम हो जाएंगे,
मेरा येशु मौज़ूद है यहाँ.......
(2)
उसकी महिमा करो,........
वो है जिंदा खुदा, वो है सब का खुदा,
तेरे नज़दीक है, ना वो तुझसे जुदा,
(2)
जितने पापी है सब वो क्षमा पाएंगे,
मेरा येशु मौज़ूद है यहाँ.......
(2)
उसकी महिमा करो,........
वो मौज़ूद है यहाँ.......
वो मौज़ूद है यहाँ.......

 
                                            