 
            मसीहा तू हमको
 
                                                    मसीहा तू हमको बचाले गुनाहो से छुडाले
टूटी हुई है ये नेया, मसीह तू पार लगा दे -2.
पतवार टूट चुकी है दिखता नहीं है किनारा
ऐसे में तू ही मसीहा दिखता तू ही सहारा -2.
हिम्मत हार चुकी है ये रात आ रही है
ऐसे में तू ही मसीहा राह तू हमको दिखा दे -2.
वह सुबहा जा रही है, यह रात आ रही है
ऐसे में ये मसिहा राह तू हमको दिखा दे -2.

 
                                            