सुना चरवाहों
सुना चरवाहों ने दूतों का पैगाम
देखा मजुशियों ने तारों का अंदाज़
कहते है सारे ज़मी आसमा
ये खूबसूरत समा
बैतलेहेम के गोशाले की चरनी में
जन्मा है यीशु महान
जगमग दीप जले
आशाओं के फूल खिले
टीम टीम चमका उजियाला
दूर हुआ सब अँधियारा (2)
आज़ादी हमें देने को
आबाद हमें करने को (2)
रात सुहानी क्या अजब
वो समां था क्या गज़ब
तरस गई थी ये बगिया
शबनम पीने को कलियाँ (2)
आसमानी प्यार लाया है
इंसानों में आया है (2)
युग युग से उजड़ी बगिया
में बहार छाया है
गली गली में हंगामा
खुदा का नूर आया है (2)
खुश नसीब कितने है हम
खुदा ही प्यार पाया है
