 
            सुन लो मेरे भाइयों
 
                                                    सुन लो मेरे भाइयों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
सुन लो मेरी बहनों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
दुनिया में आया, मुक्ति को लाया
पापी को आन बचाया
बचाने येशु दुनिया में आया
सुन लो मेरे भाइयों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
सुन लो मेरी बहनों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
स्वर्गीय पिता का इकलौता बेटा
मनुष्य का पुत्र कहलाया
कहलाने येशु दुनिया में आया
सुन लो मेरे भाइयों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
सुन लो मेरी बहनों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
अंधों को आँखें, गूंगों को बोली
बहरों को शब्द सुनाया
सुनाने येशु दुनिया में आया
सुन लो मेरे भाइयों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
सुन लो मेरी बहनों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
हम जब गुनाहों में पड़े हुए थे
अद्भुत प्रेम दिखाया
दिखाने येशु दुनिया में आया
सुन लो मेरे भाइयों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
सुन लो मेरी बहनों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
जो कोई उस पर विश्वास लाया
उसको मसीहा बचाया
बचाने येशु दुनिया में आया
सुन लो मेरे भाइयों, मसीहा मेरा दुनियामें आया
सुन लो मेरी बहनों, मसीहा मेरा दुनियामें आया

 
                                            