संभालेगा

संभालेगा

bookmark

संभालेगा मुझे संभालेगा
हर पल मुझे वह संभालेगा
डरूंगा नहीं मैं डरूंगा नहीं
अंत तक मुझे वह संभालेगा

हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह
मेरे यीशु को हल्लेलुयाह
स्तुति करूँ स्तुति करूँ
मेरे यीशु की स्तुति करूँ

आत्मा को पाप से छुड़ाएगा
शैतान के फंदों को तोड़ेगा
गिरने से मुझ को बचाएगा
अपने आने पर खुशियों से भर देगा