संतरे का रस बढ़ता है त्वचा की खूबसूरती
संतरे का रस बंद रोम छिद्र खोलने का काम बखूबी करता है। आप संतरे के रस की कुछ बूंदें चेहरे पर गिरा कर हल्के हाथों से थपका सकते है और 2-3 मिनट करने के बाद आप चहरे को ठंडे पानी से धो ले। इस प्राकृतिक उपचार को नियमित रूप से प्रयोग में लाने पर चेहरा ताजा तो होगा ही साथ में शानदार रूप से एक बार फिर त्वचा खिलखिला उठेगी।
