येशु राजा

येशु राजा

bookmark

तुझे पाने को में तरसता हु येशु ,
तेरे चरनो में मैं बैठा हूं येशु ,
गाते हुए तेरे कलम के नगमो को ,
तेरी शरन में मैं बैठा हूं लिए दिल को
x2

ले चल मुझे तू अपने , पवित्र स्थान में ,
ले चल मुझे तू अपने पवित्र स्थान में -x2
येशु राजा -x4

मेरे टूटे दिल को , तू जोड़ दे येशु ,
मेरे आशुंओ को , तू पोछ दे येशु
मेरे खाली पन को , मिटा दे येशु
तेरी बाहों में मुझे , पनाह दे येशु
x2

अब में में न रहूं ,
मेरे में पन को मार ,
तुझसा बना ले येशु , हूं में तैयार -x2
येशु राजा -x4

स्तुति हो तेरी , महिमा हो तेरी -x8
धन्यवाद ...धन्यवाद ... ,
धन्यवाद में गीन के करूँगा -x4
येशु राजा -x4