येशु ने हमें चोदा है

येशु ने हमें चोदा है

bookmark

येशु ने हमें चोदा है
पापों के जाल से
(यीशु ने हमें पाप से मुक्त किया है)
येशु ने हमें बचाया है
शैतान की चाल से
(यीशु ने हमें शैतान के जाल से बचाया है)

तोह गाओ हलेलूजाह
(हालेलुयाह गाओ)

अब हम ना हिम्मत करेंगे
यीशु जो साथ है
(हम नहीं डरेंगे क्योंकि यीशु हमारे साथ है)
शैतान से हम लड़ेंगे
यीशु के नाम से
(हम यीशु के नाम पर हर स्थिति से लड़ेंगे)

सारी दुनिया को कैसे बताएं
भलाई तेरी कैसे गिनाउ
मेरे जीने का मकसद तू
तेरे पीछे चल के दिखाओ

तू ही सब हर दिन हर दोस्त,
तुझमें शुरू में तुझमें सफल,
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
अंधकार का करदुं कतल.

चुप ना रहूँ अब मेरी बारी,
फ़सल तैयार तो मेरी ज़िम्मेदारी,
जान की फिक्र में ना करूँ,
जंग के लिए अब पूरी जिम्मेदारी.

विजय मेरी क्योंकि तू मेरे साथ,
नज़र तुझपे जैसे भी हालात,
तू ही गर्व और तुझपे ईमान
यीशु बिन मेरी क्या औकात

शालोम शांति और सलाम
लाए हैं आपका नाम
(हम आपके लिए शांति और आशीर्वाद लेकर आए हैं)
शालोम शांति और सलाम
ये है येशु का पहलाम