 
            येशु तेरे क्रूस से
 
                                                    येशु तेरे क्रूस से ,
मैंने माफ़ी पायी है
तेरे बलिदान से ,
ज़िन्दगी भी पायी है
(x2)
तेरे ही करम से येशु ,
मैंने मुक्ति पायी है
तेरा प्यार कितना है,
इतनी मार खायी है
(x2)
मेरे पाप की शर्म,
येशु ने उठायी है
(x2)
सब कुछ लगता है नया,
जब से दृष्टि पायी है
येशु तेरे क्रूस से ,
मैंने माफ़ी पायी है
तेरे बलिदान से ,
ज़िन्दगी भी पायी है
(x2)
तेरे जिंदा होने से, जिंदा आशा पायी है
(x2)
मेरे सर पे हाथ तेरा , जब भी निराशा आई है
(x2)
जीवन जीने के लिए
तुझसे हिम्मत पायी है
येशु तेरे क्रूस से ,
मैंने माफ़ी पायी है
तेरे बलिदान से ,
ज़िन्दगी भी पायी है
(x2)

 
                                            